UIIC Assistant Recruitment 2024: आवेदन करे इस दिन से असिस्टेंट की भर्ती अधिसूचना जारी करे आवेदन

UIIC Assistant Recruitment 2024

UIIC Assistant Recruitment 2024: युनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस में असिस्टेंट के लिए भर्ती (UIIC भर्ती 2024) के लिए इच्छुक उम्मीदवार शनिवार, 16 दिसंबर 2023 से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 6 जनवरी 2024 है। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है, और आवेदन फॉर्म का लिंक यूआइआइसीएल की आधिकारिक वेबसाइट uiic.co.in पर एक्टिव किया जा सकता है

 

 

Eligibility to fill UIIC Assistant form :-

 अगर आप UIIC Assistant भर्ती में अपना फॉर्म भरना चाहते हैं तो इसके लिए आपका न्यूनतम क्वालिफिकेशन Any Degree पास होना चाहिए तभी आप इस फॉर्म को भर सकते हैं ।

 

 

Age limit to fill UIIC Assistant form :- 

नोटिफिकेशन में दिए हुए गाइडलाइंस के मुताबिक अगर आप इस फॉर्म को भरना चाहते हैं तो आपका न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होना चाहिए और अधिकतम उम्र 30 वर्ष होना चाहिए

 

 

UIIC Assistant form filling date

दोस्तों अगर आप UIIC Assistant का फॉर्म भरना चाहते हैं तो इसके लिए इस फॉर्म का स्टार्टिंग डेट 16-12-2023 रखा गया है और इस फॉर्म को भरने का लास्ट डेट 06-01-2024 रखा गया है उसके बीच में ही आपको इस फॉर्म को भरना होगा ।

Number of total Posts in UIIC Assistant :- 

दोस्तों आपको बताते हैं कि आने वाले इस भर्ती में कुल पदों की संख्या 300 रखा गया है जो आप नीचे दिए गए नोटिफिकेशन में देख सकते हैं और अलग-अलग क्राइटेरिया के हिसाब से अलग-अलग पदों की संख्या दी गई है तो आप अपना Category को ध्यान में रखते हुए दिए गए पदों की संख्या पर फॉर्म भरे ।

 

 

इस भारती का नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे में नोटिफिकेशन बाक्स में नोटिफिकेशन का डाउनलोडेड लिंक दिया हुआ है आप आराम से वहां से नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं ।

Required Document Of Form Fillup 

  • Mobile Number (to be verified through OTP)
  • Email ID (The user ID of the candidate will be his/her email ID provided at the time of registration)
  • Aadhar Number or Aadhar Enrollment Number
  • Scanned photograph in JPEG format (20 KB to 50 KB)
  • In case of absence of Aadhaar Card, Voter ID Card, PAN, Passport, Driving License, School/College ID and Employer ID (Govt./PSU/Private)
  • Bank details for making online payment of fees
  • Scanned signature in JPEG format (10 to 20 KB)
  • Left Hand Thumb Impression (LTI) in JPEG format (10 KB to 30 KB)
  • Senior Secondary/Higher Secondary mark sheet

All important link and notifications

पद का नाम UIIC Assistant
प्रारंभिक तिथी 16-12-2023
उम्र सीमा  21 से 30
अंतिम तिथी 06-01-2024
कुल पदों की संख्यां 300 पदों पर भर्ती
आवेदन  Online
शैक्षणिक  योग्यता Any Degree
नोटिफिकेशन  Click here
आधिकारिक वेबसाइट  https://uiic.co.in/en/home
Country  India

UIIC Assistant के भर्ती के लिए आवेदन करने का तरीका :- 

जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में अपना आवेदन करना चाहते है उनका सबसे पहले नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके अच्छी तरह से पढ़ना होगा उसके बाद इस भर्ती में वह अपना आवेदन कर सकते है ।

सबसे पहले ऊपर में दिए गए नोटिफिकेशन और आवेदन फार्म पर क्लिक करें और उसे अच्छी तरह से पढ़ ले

 

 

फिर सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी से रजिस्टर करना पड़ेगा तो सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट https://uiic.co.in/en/home पर जाकर अपना रजिस्टर कर ले

रजिस्टर करने के बाद आपके लॉगिन करना होगा उसके बाद आपके सामने फार्म पेज खुल जाएगा उसे फॉर्म को निर्देश अनुसार पढ़कर के उसमें अपना नाम पता क्वालिफिकेशन फोटो सिग्नेचर और सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करना होगा

इसके बाद उम्मीदवार अपने कैटिगरी के अनुसार एप्लीकेशन फी जमा करेंगे और फॉर्म को एक बार फिर से अच्छे से जचने के बाद सबमिट कर देंगे ।

अंत में आपको अपना रजिस्ट्रेशन स्लिप डाउनलोड करके अपने पास रख लेना है ताकि आप भविष्य में इसे अपना एडमिट कार्ड निकलवा सकते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *